बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से बालों को बनाए बेहद खूबसूरत, जानें पूरी विधि

बालों को खूबसूरत बनाना हर किसी को पसंद होता है। बाल काले, घने, जड़ों से सिरों तक मजबूत बनाने के लिए आप तमाम तरह के कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन ये कॉस्मेटिक्स काफी महंगे होते हैं साथ ही इनके दुष्प्रभाव भी काफी ज्यादा होते हैं इसलिए बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आप कुछ प्राकृतिक पदार्थों का इस्तेमाल कर सकते हैं। बालों से गंदगी दूर करने और बालों को सुंदर बनाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना भी फायदेमंद होता है। बेकिंग सोडा शैंपू बालों को रुखेपन, गंदगी और पसीने की बदबू के साथ-साथ इंफेक्शन के खतरे से भी निजात दिलाता है। आइए जानते हैं बेकिंग सोडा शैंपू कैसे बनता है और इसके इस्तेमाल के फायदे।

baking soda for hair: बेकिंग सोडा शैंपू कैसे बनाएं

  • बेकिंग सोडा शैंपू बनाने के लिए सामग्री
  • बेकिंग सोडा शैंपू बनाने की विधि
  • बेकिंग सोडा शैंपू इस्तेमाल करने की विधि
  • बेकिंग सोडा शैंपू इस्तेमाल के फायदे

1.बेकिंग सोडा शैंपू बनाने के लिए सामग्री-

2.बेकिंग सोडा शैंपू बनाने की विधि-

  • एक प्याले में आधा कप बेकिंग सोडा डालें और उससे तीन गुना अधिक मात्रा में पानी डालकर मिलाएं।
  • इसे आप एक स्प्रे बॉतल में भर लें।
  • इसके बाद प्याले में एप्पल साइडर वेनेगर और उससे 4 गुना अधिक मात्रा में पानी डालकर मिलाएं।
  • इसमें कुछ बूंदें लेवेंडर एसेंशियल ऑयल डालकर मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें।

3.बेकिंग सोडा शैंपू इस्तेमाल करने की विधि-

  • बेकिंग सोडा शैंपू इस्तेमाल करने के लिए पहले बालों को हल्का गीला कर लें।
  • बालों पर स्प्रे बोतल से इस शैंपू का छिड़काव करें और हाथों से अच्छी तरह से स्कैल्प और बालों पर मालिश करें।
  • 10 मिनट बाद बालों को साधारण पानी से धो लें।
  • इसके बाद एप्पल साइडर वेनेगर के मिश्रण को बालों पर कंडीशनर की तरह लगाएं।
  • 5 मिनट बाद बालों को हल्के गर्म पानी से धो लें।

4.बेकिंग सोडा शैंपू इस्तेमाल के फायदे-

  • बेकिंग सोडा बालों से तेल अवशोषित कर लेता है और ऑयली बालों और ऑयली स्कैल्प की समस्या से निजात दिलाता है।
  • बेकिंग सोडा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं इसलिए यह शैंपू फंगल
  • इंफेक्शन और रुसी की समस्या से बचाता है।
  • बेकिंग सोडा शैंपू बालों से पसीने की बदबू मिटाता है और बालों को खूशबूदार और महकता हुआ बनाता है।
Back to top button