सर्दियों में साबुन की जगह चेहरे पर इस्तेमाल करें ये चीजें
सर्दियों में चलने वाली ठंडी हवाओं का असर लोगों की त्वचा पर पड़ना शुरू हो गया है। अभी से हर कोई त्वचा के रूखेपन की समस्या से परेशान होने लगा है। हाथ-पैर को तो कपड़ों से कवर करके ठंडी हवाओं से बचाकर रखा जा सकता है, लेकिन दिक्कत होती है चेहरे पर।
सर्द हवाओं की वजह से चेहरा डल होने लगता है, जो कि देखने में भी अजीब लगता है। ऐसे में यदि चेहरे की नाजुक त्वचा पर साबुन का इस्तेमाल किया जाए तो ये ज्यादा ही नुकसानदायक होगा। इसी वजह से आज हम कुछ ऐसी चीजों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप सर्दी के मौसम में अपने चेहरे पर कर सकते हैं। इन प्राकृतिक चीजों की वजह से आपका चेहरा साबुन में पाए जाने वाले केमिकल्स से बचा रहेगा।
दूध और शहद का मिश्रण
सर्दी के मौसम में त्वचा काफी रूखी और डल हो जाती है। ऐसे में आप एक चम्मच दूध में आधा चम्मच शहद मिलाएं और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। ये दोनों ही चीजें त्वचा में नमी पहुंचाने का काम करती हैं।
बेसन और दही
बेसन और दही तो हर रसोई में मिल ही जता है। ऐसे में 1-2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही मिलाएं। इसे पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से स्क्रब करें। बेसन और दही का पेस्ट त्वचा की नमी बरकरार रखने का काम करती है।
ओट्स और दूध
यदि आपके पास ओट्स रखा है तो उसे पीसकर उसमें दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट बाद धो लें। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करते हुए मुलायम बनाता है। इसके इस्तेमाल से भी त्वचा निखर जाती है।
एलोवेरा जेल
इसका इस्तेमाल काफी आसान है। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा जेल निकालकर सीधे चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें। एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट करने का काम भी करता है।
नारियल तेल या बादाम का तेल
सोने से पहले चेहरे पर हल्के हाथों से नारियल या बादाम का तेल लगाएं। यह प्राकृतिक मॉइश्चराइज़र की तरह काम करता है और त्वचा को गहराई से पोषण देता है।