अनचाहे तिलों को हटाने के लिए करें टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल

किसी भी लड़की के चेहरे पर मौजूद काला तिल उसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है, पर कुछ लड़कियों के चेहरे पर बहुत सारे तिल होते हैं. जिसके कारण उनकी खूबसूरती खराब हो जाती है. लड़कियां अपने चेहरे पर मौजूद अनचाहे तिलों को हटाने के लिए बहुत सारे तरीकों का इस्तेमाल करती हैं. जैसे- सर्जरी, लेजर रिमूवल आदि पर इन सब चीजों को करने में बहुत पैसे खर्च हो जाते हैं और कोई फायदा भी नहीं होता है. आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करने से आपके चेहरे पर मौजूद अनचाहे तिलों की समस्या दूर हो जाएगी. टी ट्री ऑयल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसका इस्तेमाल करने से आप अनचाहे तिलों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. 

1- अनचाहे तिलों की समस्या को दूर करने के लिए सबसे पहले कॉटन पर टी ट्री ऑयल लगाएं. 

2- अब इसे तिल पर रखकर टेप की मदद से चिपका दें.  कुछ घंटों के लिए टेप इसी तरीके से लगा रहने दें. बाद में इसे हटा कर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं. 

3- रोजाना ऐसा करने से आपकी अनचाहे तिलों की समस्या दूर हो जाएगी. इस बात का ध्यान रख रखें कि टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करने के बाद अपने चेहरे को  माइल्ड क्लींजर से साफ करें.

Back to top button