US जांच एजेंसी CIA की रिपोर्ट में दावा, इस शख्स ने करवाई थी खशोगी की हत्या

अमेरिकी खुफिया एजेंसी ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को लेकर दावा किया है कि इसके जिम्मेदार सऊदी प्रिंस सलमान हैं। अमेरिकी मीडिया में एक अधिकारी के हवाले से दी गई खबरों के अनुसार सीआईए की अब तक की जांच में शक की सुई प्रिंस सलमान की तरफ ही जा रही है। हालांकि, सऊदी सरकार ने इस दावे के नकारा है। अमेरिकी अधिकारी ने पहचान उजागर न होने की शर्त पर ये जानकारी उजागर की है।

बता दें कि पत्रकार जमाल खशोगी की बीते महीने सउदी दूतावास में हत्या हो गई थी। खशोगी दूतावास में प्रवेश अपने विवाह से पहले कुछ कागजात लेने आए थे। सबसे पहले तुर्की ने तुर्की दावा किया था कि खशोगी की वाणिज्य दूतावास में ही हत्या हो गई है।

प्रिंस सलमान की निंदा के लिए मिलती थीं धमकियां

कनाडा: फिलहाल हमारे यहां ना भेजें कोई भी डाक, जानिए ऐसा क्यों?

सऊदी अरब के मौजूदा क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की निंदा करने वाले जमाल खशोगी को अक्‍सर धमकियां मिलती थी। इन धमकियों के कारण पिछले साल उन्‍होंने सऊदी अरब छोड़ दिया था। सऊदी अरब के अधिकारी उन्हें क्रांउन प्रिंस की नीतियों की निंदा करने के चलते धमका रहे थे।

Back to top button