टॉयलेट सीट चाटकर पूरी दुनिया में छाई ये लड़की, वीडियो देख आप भी हो जाओगे हैरान…

एक तरफ जहां कोरोना वायरस ने दुनिया के ज्यादातर देशों में अपनी पहुंच बना ली है और कई देश इसकी वजह से इमरजेंसी और ट्रेवल बैन जैसे प्रतिबंधों से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी तरह कोरोना को लेकर एक चैलेंज शुरू करने वाली एक TikTok सेलिब्रिटी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में है।
अमेरिका के फ्लोरिडा के मियामी की इस 21 वर्षीय स्टार का नाम Ava Louise है, जो ‘कोरोना वायरस चैलेंज’ के नाम पर विमान की टॉयलेट सीट चाट कर इंटरनेट पर छा गई है। लेकिन पब्लिक को उनका यह कारनामा कूल नहीं, बल्कि वाहियात लगा है। इसके कारण लोग उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं।
तेजी से वायरल हो रहा हैं हाथ धोते हुए गौहर खान का ये टिक टॉक वीडियो, देखे कैसे…
आप सभी को बता दें कि Ava ने 15 मार्च को यह विडियो ट्विटर पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ‘प्लीज इस विडियो को RT करें, ताकि लोग जान सकें कि विमान में सफाई कैसे करें.’ यह सब होने के बाद लोगों ने उनके वीडियो पर कमेंट्स किए और कहा उनका यह सफाई का अंदाज उन्हें रास नहीं आया।
https://twitter.com/realavalouiise/status/1238915362470625292?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1238915362470625292&ref_url=http%3A%2F%2Fwww.whatsapp4g.com%2F2020%2F03%2Fcoronavirus-challenge-tiktok-star-liking-an-airplane-toilet.html