इंडिया के इस मशहूर खिलाडी ने कर दी है, अपनी आधी से भी ज्यादा सम्पति दान…अब…

टीम इंडिया के इस मशहूर खिलाडी ने कर दी है, अपनी आधी से भी ज्यादा सम्पति दान. आम आदमी की तरह गुजार रहा हैं अपनी जिंदगी
हमने काफी बार ऐसा देखा होगा की अगर किसी इंसान के पास नाम और शोहरत आ जाता है तो वह किसी से ज्यादा बात नहीं करता और अपनी नाक ऊँची रखने का ही सोचता रहता हैं, लेकिन बहुत ही कम ऐसे लोग होते हैं जो की पैसा, नाम और इज्जत कमाने के बाद भी किसी और के सामने झुकने की हिम्मत रखते हैं. ऐसे ही आज हम आप को भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि वैसे तो अब टीम से बाहर हैं लेकिन उन्होंने अपनी सम्पति गरीबो के नाम कर दी हैं. इंडिया के इस मशहूर खिलाडी ने कर दी है, अपनी आधी से भी ज्यादा सम्पति दान...अब...
ऐसा नहीं है कि यह खिलाड़ी अभी टीम में आ नहीं सकता है. दो विश्वकप खेलने वाला यह खिलाड़ी ने भारत को दोनों बार अच्छे-खासे रन बनाकर दिए हैं. तो आइये जानते हैं कि कौन है वह खिलाड़ी जिसने अपनी संपत्ति को गरीबों में दान कर दिया है-

गौतम गंभीर ने किया है सबसे ज्यादा चैरेटी का काम

अगर इस साल किसी खिलाड़ी ने नेक और ज्यादा चैरिटी का काम किया हैं तो वो हैं गौतम गंभीर. जी हाँ भारतीय क्रिकेट टीम ओपनर रह चुके गौतम गंभीर ने इस साल सैनिको को सबसे ज्यादा दान दिया हैं. इस साल जहाँ दूसरे बड़े लोग अपने बैंक अकाउंट को भरने में लगे रहे तो वहीँ गंभीर ने चैरेटी की शुरुआत नक्सलियों के साथ लड़ते हुए शहीद हुए परिवारों की मदद से की थी. दान की राशि इतनी बड़ी थी लेकिन इस के बाद भी गंभीर ने ये तक नहीं सोचा की उनका अकॉउंट खाली हो जाएगा. इसके अलावा इन्होने कश्मीर में शहीद हुए एक पुलिस वाले की बेटी की शिक्षा के लिए काफी अच्छी रकम लगा दी.

सबने की हार्दिक की जमकर तारीफ, लेकिन सहवाग के जवाब ने सबको किया फेल

इसके बाद गौतम ने फिर से सेना के नाम पर प्रधानमंत्री कोष में बड़ी मदद की है. इसके अनुसार गंभीर ने इस साल की आधी से ज्यादा कमाई तो जरूरतमंद लोगो को दी हैं इससे भी बड़ी खबर इस साल की यह है कि गंभीर ने दिल्ली में गरीब लोगों के लिए एक मुफ्त रसोई भी शुरू की हैं. जहाँ क्रिकेटर्स अपने नाम के रेस्टोरेंट खोलते हैं वहीँ गंभीर खबरों में ना आकर गरीबों के लिए काम करते हैं.

Back to top button