पत्थर का बनता जा रहा हैं ये बच्चा, पूरी खबर पढ़कर हिल जाएगा आपका दिमाग

नेपाल निवासी 11 साल का रमेश दर्जी अजीबोगरीब बीमारी का शिकार है। बीमारी की वजह से उसकी बॉडी पत्थर में बदलती जा रही है। अभी काठमांडू के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है और डॉक्टर्स को उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगा।

रमेश के पिता नंदा ने डेलीमेल को बताया कि जन्म के 15 दिन बाद ही उसका स्किन काला होने लगा। हमें समझ नहीं आ रहा था। कोई भी हमारी मदद करने के लिए तैयार नही था हमे कुछ समझ नही आ  रहा था। तब हम उसे बागलंग (नेपाल का रिमोट एरिया) के एक डॉक्टर के पास लेकर गए तब उन्होंने इसे फंगल इंफेक्शन करार दिया और कहा कि मैं कोई मदद नहीं कर सकता।

इतने करोड़ो की प्रॉपर्टी की मालकिन है सनी लियोन, जानकर आप भी हो जाओगे हैरान

रमेश के पिता नंदा मजदूरी करते हैं और वो इसका इलाज नही करा सकते। इस बीच एक वीडियो को सोशल साइट पर अपलोड कर दिया और लिखा कि इस लड़के को आपकी मदद चाहिए। ये मैसेज ब्रिटिश सिंगर जोश स्टोन तक पहुंची। ऐसे में उनके फाउंडेशन ने रमेश की मदद के लिए काठमांडू में कंसर्ट कराया, जिससे 1 लाख 33 हजार रुपए इकट्ठा हुए। अब रमेश का इलाज काठमांडू के एक अच्छे अस्पताल में चल रहा है।

Back to top button