इस भाई दूज पटोला बनकर हों तैयार, ऐसे सूट आपके लुक में लगाएंगे चार चांद!

5 दिन चलने वाले दीपोत्सव के त्योहार में आखिरी दिन भाई दूज का दिन त्योहार मनाया जाता है। ये दिन भाई-बहन के अटूट प्यार और मजबूत रिश्ते का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक करके उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। इसके बदले में भाई अपनी बहन को हमेशा साथ निभाना का वचन देता है।

भाई दूज के दिन सभी बहनें खूब अच्छे से सजती और संवरती है। इस दिन के लिए ही वो कई-कई दिन पहने से अपना आउटफिट तैयार करती हैं। अगर आप भाई दूज के दिन सूट पहनने का सोच रही हैं तो यहां हम आपको उसके कुछ विकल्प दिखाने जा रहे हैं। कई पंजाबी अभिनेत्रियां हैं, जो अक्सर सूट पहनकर जलवा बिखेरती हैं। आप उनके लुक्स से टिप्स लेकर अपना खूबसूरत अंदाज दिखा सकती हैं। 

सुनंदा शर्मा का पहला लुक

आप चाहें तो ऐसा नीले रंग का पटियाला सूट भाई दूज के दिन पहन लें। अगर ऐसा सूट कैरी कर रहीं हैं तो अपने बालों को भी सुनंदा की तरह ही टाई करें। इस से आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। चाहें तो ऐसे सूट के साथ कानों में बड़े हूप्स पहनें। 

सुनंदा शर्मा का दूसरा लुक

एक्ट्रेस ने ये लुक कान फिल्म फेस्टिवल में कैरी किया था। ऐसे में आप भाई दूज के दिन ऐसा आइवरी रंग का सूट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ गोल्डन रंग की हल्की ज्वेलरी पहनें, ताकि आपका लुक प्यारा दिखे। 

हिमांशी खुराना का पहला लुक

अगर आप कुछ हैवी पहनने का सोच रहीं हैं तो हिमांशी खुराना के इस लुक से टिप्स लें। ऐसा सूट उन लड़कियों पर काफी जचता है, जिनकी नई-नई शादी हुई है। यदि आप भी उन्हीं में से हैं, तो भाई दूज के दिन ऐसा ही हैवी सूट पहनें और अपनी ज्वेलरी को मिनिमल रखें। 

हिमांशी खुराना का दूसरा लुक

अपने लुक को एलिगेंट रखना है तो हिमांशी के इस लुक से टिप्स लें। सफेद और हरे रंग के कॉम्बिनेशन से मिलकर तैयार हुए इस सूट को पहनकर आपका लुक प्यारा दिखेगा। इसके साथ कानों में हैवी झुमके पहनें, ताकि आपका लुक सबसे अलग दिखे। 

सोनम बाजवा का पहला लुक

ऐसा पैंट सूट आपके सिंपल लुक भी खूबसूरत बना देगा। आजकल की लड़कियों को मल्टीकलर सूट वैसे भी काफी पसंद आते हैं, ऐसे में आप भी इस तरह का सूट भाई दूज के दिन पहनें और अपना खूबसूरत अंदाज दिखाएं। 

सोनम बाजवा का दूसरा लुक

यदि आपको गोटा पट्टी लगे सूट पहनना पसंद है, तो ये एक बेहतर विकल्प है। आप चाहें तो अपने सिंपल सूट में भी इस तरह से गोटा पट्टी लगवा सकती हैं। इससे भी आपके सूट में चार चांद लग जाएंगे। 

Back to top button