जन्मदिन पर चोरी करने आया चोर, लोगों ने पकड़ कर कटवाया केक
आपने आजतक कई तरह के बर्थडे सेलिब्रेशन देखे होंगे. कभी कोई पहाड़ों पर जाकर जन्मदिन मनाता है तो कोई समुद्र के बीच. हाल के दिनों में आपने ऐसे ही कुछ लोगों की स्टोरी पढ़ी होगी, जिन्होंने अपने पालतू जानवर के जन्मदिन पर लाखों रुपए फूंक दिए. अब एक ऐसा बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.
इस वीडियो में कुछ लोगो द्वारा एक चोर का जन्मदिन मानते देखा गया. जी हां, लोगों ने अपने मोहल्ले में चोरी करने आए युवक को पकड़ लिया. इसके बाद जब उन्हें पता चला कि आज चोर का बर्थडे है तो सबने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए चोर का बर्थडे ही मना डाला. इसके लिए ना सिर्फ उन्होंने केक मंगवाया, बल्कि चोर के लिए बर्थडे सॉन्ग भी गाया.
ऐसे किया सेलिब्रेट
वीडियो में कई लोगों के बीच एक युवक खड़ा नजर आया. शख्स के आगे एक केक रखा , जिसपर हैप्पी बर्थडे चोर लिखा नजर आया. इसके अलावा केक के आसपास कई चाभियां और चोरी में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें रखी गई थी. साथ ही चोर के बगल में खड़े शख्स ने जानकारी दी कि उनके मोहल्ले में चोरी करने आए इस चोर का आज जन्मदिन है. ऐसे में सभी मिलकर उसका बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
गाया मजेदार गाना
चोर से केक कटवाते हुए लोगों ने उसके लिए गाना भी गया. लोगों को हैप्पी बर्थडे टू यू चोर गाते सुना गया. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान चोर के चेहरे का रंग उड़ा हुआ था. उसे लगा था कि लोग पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर देंगे या फिर उसकी पिटाई कर देंगे. लेकिन जब उसका जन्मदिन मनाया गया तो वो खुद भी हैरान रह गया. मामला कहां का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई. लेकिन इस मजेदार वीडियो को लाखों व्यूज मिल गए हैं.