नल उगल रहा है पानी के साथ आग, वीडियो ने घुमाया लोगों का दिमाग
इंटरनेट और सोशल मीडिया की बात करें, तो यहाँ एक से बढ़कर एक चीज़ें देखने को मिल जाती हैं. कुछ वीडियो को हमें कुछ सिखाने वाले होते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर हम बुरी तरह से डर जाते हैं. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा है.
दावा किया जा रहा है कि लंबे वक्त से बंद पड़े हैंडपंप से पानी के साथ आग निकल रही है. अजीबोगरीब वीडियो को देखने के बाद कोई भी अपना माथा पकड़ लेगा. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों को हैरान कर रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सबमर्सिबल पाइप का है, जिसमें से दोनों तरफ से पानी बह रहा है. पानी के साथ इस पाइप से आग भी निकल रही है.
हैंडपंप उगल रहा है पानी के साथ आग
वायरल हो रहे वीडियो में देखा सकता है कि बंद पड़े हैंडपंप में से पानी निकल रहा है. वहीं कुछ महिलाएं कपड़े धोती भी नजर आ रही हैं. वहीं, इस वीडियों में दो लड़के भी दिख रहे हैं, जो पाइप से आते इस पानी से कागज को जला रहे हैं. वहीं, अगले ही पल में एक नौजवान इसी पानी से अपना मुंह धोता दिखता है, लेकिन उसे कुछ नहीं होता. पानी के साथ आग वाले इस वीडियो को देखकर कोई भी आश्चर्य में पड़ सकता है और सोचेगा कि आखिर ऐसे कैसे हो सकता है.
लोगों ने जताई हैरानी
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर shamir_roy_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को लाखों लोगों ने देखा है और 3 लाख से भी ज्यादा लोग इसे पसंद भी कर चुके हैं. वीडियो के कमेंट बॉक्स में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ यूजर्स के मुंह खुले के खुले रह गए हैं. वहीं, कई लोग इसकी वजह भी बता रहे हैं.एक यूज़र ने लिखा – ‘कागज पर सोडियम पाउडर लगाया हुआ है’. वहीं एक अन्य का कहना था- ‘पोटेशियम को कागज के साथ पानी के संपर्क में लाएंगे तो आग लगेगी.’