क्रिकेट के ‘भगवान’ ने 28 बार की ये गलती, वरना कभी नहीं टूटता उनका ये रिकॉर्ड

एशिया कप जो बांग्लादेश में खेला गया था, तब सचिन तेंदुलकर ने 16 मार्च 2012 को मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया, वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज बने, 99 शतक लगाने के बाद सचिन को इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए एक वर्ष से अधिक समय का लम्बा इंतजार करना पड़ा, उनके 114 रनों के बावजूद बांग्लादेश यह मैच जीत गया था.

क्रिकेट के ‘भगवान’ ने 28 बार की ये गलती, वरना कभी नहीं टूटता उनका ये रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 सेन्चुरी लगाने का ऐसा करनामा किया है, जिसे किसी ने शायद ही सोचा हो, सचिन ने 16 मार्च,2012 को बांग्लादेश के खिलाफ 114 रन की इनिंग खेलकर ये उपलब्धि हासिल की थी, यदि सचिन नर्वस 90s में आउट होने की गलती करियर में कई बार नहीं करते तो 100 सेन्चुरी से आंकड़ा कहीं ज्यादा होता.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बाद नर्वस 90s का शिकार होने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में सचिन तेंडुलकर टॉप पर हैं, सचिन की फॉर्म को लेकर भी चर्चाएं चलने लगी थीं, सचिन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक नहीं लगा सके, खराब प्रदर्शन के दौर से गुजर रहे सचिन की काफी आलोचना भी हुई, वो करियर में कुल 28 बार 90 से 99 के बीच में आउट हुए हैं, अपने 99वें और 100वें मैच के बीच सचिन ने कुल 11 टेस्ट और 12 वनडे मैच खेले थे, इनमें उन्होंने कुल आठ अर्धशतक लगाए, इस दौरान दो बार तो वह 90 से ज्यादा रन बनाकर आउट हुए थे, सचिन ने नवंबर 2013 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

यदि सचिन इन मौकों पर भी सेन्चुरी मार देते तो उनके नाम कुल 128 सेन्चुरी इंटरनेशनल सेन्चुरी होतीं और उनका ये रिकॉर्ड शायद ही कभी कोई तोड़ पाता, फिलहाल 100 सेन्चुरी के रिकॉर्ड के सबसे नजदीक इस टाइम विराट कोहली(56)हैं देखने में लग रहा हैं कि वो ये रिकॉर्ड तोड़ भी सकते हैं.

सचिन ने अपने 24 साल के करियर में रिकॉर्डों की झड़ी लगाते हुए 463 वनडे में 18426 रन बनाए, जिनमें 49 शतक शामिल थे और 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक की मदद से 15921 रन बनाए, सचिन के ये रिकॉर्ड आज भी कोई तोड़ नहीं पाया है, उनके नाम वनडे, टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक के अलावा सबसे ज्यादा रन बनाने सहित ढेरों रिकॉर्ड दर्ज हैं.

Back to top button