सीजन की पहली बर्फ से ढका धरती का स्वर्ग, इन 5 जगहों पर करें कश्मीर की बर्फबारी का दीदार

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की खूबसूरती से पूरी दुनिया वाकिफ है। यहां की खूबसूरती से रूबरू होने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। यहां की खूबसूरत वादियां और शानदार नजारे धरती पर ही जन्नत की सैर कराते हैं। सर्दियों के मौसम में तो इस जगह (Travel Tips) की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। यहां होने वाली स्नोफॉल कश्मीर की खूबसूरती को दोगुना कर देते हैं। इसी बीच कश्मीर में इस सीजन की पहली बर्फबारी (First Snowfall Kashmir) की खबर सामने आई है। स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी दी कि कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बर्फबारी ( Kashmir Snow Travel Guide) शुरू हो गई है।

अधिकारियों के मुताबिक कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी सोमवार को शुरू हुई, जो रात के समय कई स्थानों पर जारी रही। बर्फबारी की शुरुआत के साथ ही अब कश्मीर बर्फ की चादर से ढक चुका है और इसी के साथ अब यहां घूमने वाले पर्यटकों की भीड़ भी लगने वाली है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कश्मीर की 5 ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में, जहां आपको जाना बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए।

श्रीनगर

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर यहां की खूबसूरत जगहों में से एक है। इस शहर का दीदार करने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। आप यहां डल झील, शिकारा की सवारी, मुगल गार्डन (शालीमार बाग, निशात बाग) और फ्लोटिंग मार्केट जैसी जगहों की सैर कर सकते हैं।

गुलमर्ग

अगर आप कश्मीर घूमने जा रहे हैं, तो गुलमर्ग घूमना न भूलें। यहां के बर्फ से ढके पहाड़ आपको धरती पर स्वर्ग की सैर कराएंगे। साथ ही आप यहां स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग और गुलमर्ग गोंडोला (दुनिया की सबसे ऊंची केबल कारों में से एक) जैसी एक्टिविटीज का भी मजा उठा सकते हैं।

पहलगाम

पहलगाम यहां का एक और खूबसूरत शहर है, जो आमतौर पर एक हिल स्टेशन के तौर पर मशहूर है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता, हरी-भरी घाटियां और ट्रैकिंग ट्रेल्स आपके वेकेशन का मजा दोगुना कर देंगे। अगर आप यहां जाएं, तो अरु घाटी, बेताब घाटी और बैसरन (जो मिनी स्विट्जरलैंड के रूप में जाना जाता है) जरूर जाएं। साथ ही आप यहां टट्टू की सवारी और प्रकृति की सैर का लुत्फ ले सकते हैं।

सोनमर्ग

सोनमर्ग कश्मीर का एक बेहद खूबसूरत नगर है, जो अपने आश्चर्यजनक ग्लेशियर और बर्फ से ढके पहाड़ों के लिए मशहूर है। आप यहां सर्दियों में मौसम में ट्रैकिंग, कैंपिंग और थाजिवास ग्लेशियर की सैर के साथ-साथ आइस स्केटिंग, स्कीइंग, और स्नोबोर्डिंग का भी मजा ले सकते हैं।

युसमर्ग

अगर आप कश्मीर जा रहे हैं, तो यहां मौजूद युसमर्ग की सैर करना न भूलें। यहां मौजूद घास के मैदान, देवदार के जंगल और मनमोहक दृश्य आपकी यात्रा को यादगार बना देंगे। खास बात यह है कि शांत और कम भीड़-भाड़ वाली जगहों की तलाश करने वाले यात्रियों के लिए यह बिल्कुल परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

Back to top button