ये क्रिकेटर ODI में सबसे ज्‍यादा बार जीरो पर हुए आउट, देखें लिस्‍ट

क्रिकेट के मैदान पर बैटिंग के लिए आने वाला खिलाड़ी हमेशा यही सोचता होगा कि आज बड़ा स्‍कोर बनाऊंगा और टीम को जीत दिलाऊंगा। मगर हमेशा यह संभव नहीं हो पाता। बल्‍लेबाज आता है और कब-कौन सी गेंद पर आउट हो जाए ये किसी को नहीं पता होता। शायद इन्‍हीं वजहों से क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। हालांकि, बैटिंग करने वाला खिलाड़ी आउट तो होता ही है, लेकिन सोचिये अगर वो शून्‍य पर आउट हो जाए तो कैसा महसूस करता होगा। किसी भी बल्लेबाज के लिए शून्‍य पर आउट होना सबसे निराशाजनक लम्‍हां होता होगा। कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कई बार इसके शिकार हुए हैं। आइये आपको टॉप पांच बल्‍लेबाजों के बारे में बताते हैं, जो सबसे ज्‍यादा बार शून्‍य पर आउट हुए।

इस महिला भारतीय खिलाड़ी ने पकड़ा इस सदी का सर्वश्रेष्ठ कैच, सचिन तेंदुलकर भी हुए इस कैच के मुरिद

cricket cover

5- मुथैया मुरलीधरन

CRICKET-USA/

श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन जब गेंदबाजी करने आते थे, तो अच्‍छे–अच्‍छे बल्‍लेबाज उनकी बॉलिंग के सामने असहाय नजर आते थे। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले मुथैया मुरलीधरन उन खिलाड़ियों में से हैं, जो सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए। मुरलीधरन 25 बार शून्य पर आउट हुए हैं, जिसमें 13 गोल्डन डक हैं।

4- महेला जयवर्धने

Mahela Jayawardene

श्रीलंका के इस स्टार बल्लेबाज ने 448 वनडे मैच में 12650 रन बनाए हैं। मगर 28 बार बिना खाता खोले पवेलियन भी लौटना पड़ा है। वे 5 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं और 23 बार शून्य पर। जयवर्धने ने अपने कॅरियर में 19 शतक और 77 अर्धशतक लगाए हैं।

3- वसीम अकरम

wasim akram

356 मैच खेलने वाले वसीम अकरम यूं तो वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक पर आउट होने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है। वसीम पूरे कॅरियर में 28 बार शून्य पर आउट हुए हैं। वे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 14 बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं।

2- शाहिद अफरीदी

shahid afridi

पाकिस्‍तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी 30 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं। वे 13 बार गोल्डन डक और 17 बार शून्य पर आउट हुए हैं। वनडे क्रिकेट में लंबे-लंबे छक्‍के मारने के लिए मशहूर ये क्रिकेटर अब संन्‍यास ले चुका है।

1- सनथ जयसूर्या

sanath jayasuriya

सबसे ज्‍यादा बार शून्‍य पर आउट होने के मामले में सनथ टॉप पर हैं। श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या 34 बार शून्य पर आउट हुए हैं, जिसमें 10 बार गोल्डन डक यानी पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। 445 वनडे में जयसूर्या ने 13430 रन बनाए हैं, जिसमें 28 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं

Back to top button