देश के पहले इलेक्ट्रिक इंजन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

चंपारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने पर बिहार दौरे पर पीएम मोदी ने मंगलवार को मधेपुरा में देश के पहले 12,000 हॉर्सपावर वाले इलेक्ट्रिक इंजन को हरी झंडी दिखाई। पहले इलेक्ट्रिक इंजन को रवाना करने के साथ ही भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है जहां 12000 हॉर्सपावर या इससे ज्यादा के इलेक्ट्रिक इंजन हैं। यह इंजन प्रतिघंटा 100 किमी की रफ्तार से माल ढुलाई कर सकता है जिससे रेलवे को फायदा होगा।

अभी अभी: राबड़ी देवी के घर पहुंची CBI की टीम, 4 घंटे से पूछताछ जारी

इसके अलावा पीएम ने यहां देश के पहले इलेक्ट्रिक रेल कारखाने को भी राष्ट्र को समर्पित किया। यह कारखाना 10 साल के इंतजार के बाद शुरू होने जा रहा है। इस कारखाने को फ्रांस की कंपनी एल्सटॉम द्वारा निवेश कर संयुक्त उपक्रम के रूप में बनाया गया है। इस कारखाने से आने वाले 11 सालों में 20 हजार करोड़ की परियजना के तहत 800 उन्नत हॉर्सपावर के इंजन बनाने का लक्ष्य है।

 
Back to top button