पटना में STF और बदमाशों की बीच हुई मुठभेड़, कुख्यात अपराधी अजय राय ढेर
राजधानी पटना के जक्कनपुर इलाके के संजय नगर में शनिवार को एसटीएफ (STF) और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें कुख्यात अपराधी अजय राय मारा गया। वहीं, एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार को गोली लगने से गंभीर चोटें आई हैं। मुठभेड़ के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मुठभेड़ में मारा गया अपराधी अजय राय, जिसे “सोना लुटेरा” के नाम से जाना जाता था, छपरा का निवासी था। उस पर आधा दर्जन से अधिक बैंक डकैती के मामले दर्ज थे। अजय राय बिहार में सोना और बैंक लूट के मामलों में वांछित था। उसकी मौत को कानून-व्यवस्था के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। वहीं एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार को तीन गोलियां लगीं, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट ने उनकी जान बचा ली। फिलहाल उनका इलाज मैक्स हॉस्पिटल, पटना में चल रहा है।
मुठभेड़ के बाद संजय नगर इलाके को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी। एसटीएफ टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, जो लंबे समय से कुख्यात अजय राय के खिलाफ सक्रिय थी। घटना के बाद पुलिस और एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायल इंस्पेक्टर की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।