मंगलवार के दिन करें राशि अनुसार इन मंत्रों का जप

सनातन धर्म में मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। इस शुभ अवसर पर राम परिवार संग हनुमान जी की पूजा की जाती है। साथ ही मंगलवार का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से धन संबंधी परेशानी समेत जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं। साथ ही आय, सुख और सौभाग्य में अपार वृद्धि होती है। साथ ही जातक पर हनुमान जी की कृपा बरसती है। अतः श्रद्धा भाव से मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करते हैं। अगर आप भी आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करें। वहीं, पूजा के समय राशि अनुसार इन मंत्रों (Hanuman Ji Mantra) का जप करें।

राशि अनुसार मंत्र जप

मेष राशि के जातक मंगलवार के दिन पूजा के समय ‘ॐ धर्मानुजाय नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।

वृषभ राशि के जातक हनुमान जी की कृपा पाने के लिए ‘ॐ भीमाय नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।

मिथुन राशि के जातक मंगल देव को प्रसन्न करने के लिए ‘ॐ कपिराजाय नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।

कर्क राशि के जातक रामजी की कृपा-दृष्टि पाने के लिए ‘ॐ सुरेशाय नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।

सिंह राशि के जातक मंगल देव को प्रसन्न करने के लिए ‘ॐ सर्वज्ञाय नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।

कन्या राशि के जातक सफलता पाने के लिए मंगलवार को ‘ॐ अव्ययाय नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।

तुला राशि के जातक मंगलवार के दिन पूजा के समय ‘ ॐ दिव्याय नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।

वृश्चिक राशि के जातक बजरंगबली की कृपा पाने के लिए ‘ॐ महारूपधराय नमः’ मंत्र का जप करें।

धनु राशि के जातक रामजी को प्रसन्न करने के लिए ‘. ॐ देवाय नमः’ मंत्र का पांच माला जप करें।

मकर राशि के जातक मनचाहा वर पाने के लिए ‘ॐ पुण्याय नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।

कुंभ राशि के जातक आर्थिक संकट से निजात पाने के लिए ‘ॐ ब्रह्मण्याय नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।

मीन राशि के जातक मंगलवार के दिन पूजा के समय ‘ॐ रामदूताय नमः’ मंत्र का पांच माला जप करें।

करें ये उपाय (Mangalwar ke Upay)

अगर आप मनोवांछित फल पाना चाहते हैं, तो मंगलवार के दिन पूजा के बाद हनुमान जी के नामों का मंत्र जप करें। वहीं, पूजा समापन के समय एक चुटकी कुमकुम हनुमान जी के चरणों में अर्पित करें। इस उपाय को करने से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से साधक की हर मनोकामना पूरी होती है।

Back to top button