स्कूटी पर मां के पीछे बैठा था लड़का, धीरे-धीरे करने लगा ऐसी हरकत, नहीं लगी महिला को भनक!

सोशल मीडिया पर मां-बेटे से जुड़े कई वीडियो वायरल होते हैं. इनमें से किसी वीडियो में कोई छोटा बच्चा अपनी मां के लिए खाना जुटाता है, तो किसी वीडियो में मां अपने लाडले को सिर आंखों पर बैठाती नजर आती है. कई बार बच्चे जब शैतानियां करते हैं, तो मां उनकी पिटाई भी करती है. वहीं, कई बार बच्चों की हरकतों के बारे में मां-बाप को पता भी नहीं चल पाता है. ऐसे में आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे. इस वीडियो में स्कूटी पर अपनी मां के पीछे बैठा लड़का अजीब हरकत करता हुआ नजर आ रहा है. बड़े आराम से वो लड़का खुराफात कर रहा है, जिसकी भनक उसकी मां को भी नहीं लग पाई.

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @parm_raju_pr नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखने से ऐसा लगता है कि ये वीडियो विदेश का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने बच्चे को पीछे बैठाकर स्कूटी से कहीं जा रही है. बच्चा आराम से पीछे बैठा हुआ दिख रहा है. तभी ट्रैफिक का सिग्नल रेड हो जाता है. ऐसे में महिला अपनी स्कूटी को रोककर खड़ी हो जाती है. इस बीच महिला के पीछे मौजूद शख्स उसका वीडियो बनाने लगता है. शख्स के कैमरे में महिला के बच्चे की हरकत कैद होने लग जाती है. दरअसल, इस बच्चे के हाथ में एक धारदार ब्लेड है. ऐसे में वो उस ब्लेड से महिला के जैकेट को फाड़ना शुरू कर देता है. फाड़ने के बाद जैकेट के अंदर की रुई को वो हाथों से बाहर निकालकर हवा में उड़ाने लग जाता है. इसके बाद कई बार वो जैकेट को फाड़ता है और रुई को उड़ाता है.

Back to top button