भारत, ऑस्ट्रेलिया, और इंग्लैंड के बीच टी-20 त्रिकोणीय सीरीज का हुआ ऐलान, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया कि टीम की कप्‍तान मिताली राज होंगी, हरमनप्रीत सिंह को उपकप्‍तान बनाया गया है, ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की यह सीरीज वडोदरा में खेली जाएगी, यह सीरीज आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2017-2020 का हिस्सा है.

भारत, ऑस्ट्रेलिया, और इंग्लैंड के बीच टी-20 त्रिकोणीय सीरीज का हुआ ऐलान, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल भारत, ऑस्ट्रेलिया, और इंग्लैंड के बीच टी-20 त्रिकोणीय सीरीज का हुआ ऐलान, यहाँ देखें पूरा शेड्यूल अगर महिलाओं की बात करें तो भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच टी-20 त्रिकोणीय सीरीज का ऐलान हो चुका है, इसी बीच भारतीय पुरुष टीम फ़िलहाल श्रीलंका में टी-20 त्रिकोणीय सीरीज खेल रही हैं जिसमें बांग्लादेश, श्रीलंका और भारतीय टीम शामिल है, वहीं अगर महिलाओं की बात की जाए तो भारतीय महिलाओं ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर टी-20 सीरीज में हराकर इतिहास रच दिया था.

इसी बीच भारतीय महिला टीम को बहुत जल्दी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों के साथ टी-20 त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है, इस त्रिकोणीय टी-20 सीरीज का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शाम 7:00 बजे खेला जाएगा, अब देखना यह होगा कि पुरुषों की तरह भारतीय महिला टीम भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दे पाता है या नहीं.

इस प्रकार हैं भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिलाओं के बीच त्रिकोणीय सीरीज का पूरा शेड्यूल ……

1 टी20 मैच, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया,22 मार्च शाम 7 बजे।

2 टी20 मैच,ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड,23 मार्च शाम 7 बजे।

3 टी20 मैच, भारत बनाम इंग्लैंड,25 मार्च, शाम 7 बजे।

4 टी20 मैच , भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 26 मार्च, शाम 7 बजे।

5 टी20 मैच, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 28 मार्च, शाम 7 बजे।

6 टी20 भारत बनाम इंग्लैंड, 29 मार्च,शाम 7 बजे।

7 फाइनल टी20 31 मार्च टॉप 2 टीमो के बीच।

Back to top button