इन ‘5 हीरो’ की बदौलत टीम इंडिया ने हांगकांग में लहराया जीत का परचम

टीम इंडिया ने मंगलवार को एशिया कप के चौथे मुकाबले में हांगकांग को 26 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए। जिसके जवाब में हांगकांग की पूरी टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 259 रन ही बना सकी और मैच हार गई। पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन 45 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए। इसके बाद धवन ने पिच पर डटकर बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 120 गेंदों में 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 127 रन बनाए।

Back to top button