तेजपत्ता आपके त्वचा और बालों के लिए होता है बेहद फायदेमंद

तेज पत्ते का इस्तेमाल खाने के स्वाद को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है, पर क्या आपको पता है कि तेजपत्ता स्किन और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. आज हम आपको तेजपत्ते के कुछ ब्यूटी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

 

1- अगर आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या है तो तेज पत्ते को पीसकर इसमें थोड़ा सा दही मिलाएं. अब इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों में लगाकर 2 घंटे के लिए छोड़ दें. बाद में अपने बालों को गुनगुने पानी से धो लें. ऐसा करने से आपके बालों से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाएगी और खुजली से भी आराम मिलेगा. 

सर्वे: 24 मिनट से ज्यादा मोबाइल का इस्तेमाल, 25 की उम्र के बाद कर देगा जीवन बर्बाद…

2- बालों में चमक लाने के लिए तेज पत्ते को पानी में उबालकर ठंडा कर लें. अब इस पानी से अपने बालों को धोएं. ऐसा करने से आपके बालों में चमक आने के साथ-साथ बालों की चिपचिपाहट भी दूर हो जाएगी. 

 

3- पिंपल्स की समस्या को दूर करने के लिए तेज पत्ते को उबालकर ठंडा कर ले. अब तेजपत्ते के पानी से अपने चेहरे को धोएं. रोजाना ऐसा करने से आपकी पिंपल्स की समस्या दूर हो जाएगी और आपका चेहरा साफ और चमकदार हो जाएगा.

Back to top button