6 महीने में तीसरी बार टीम इंडिया ने किया ये बड़ा कारनामा

दक्षिण अफ्रीका में पहली बार कोई द्विपक्षीय सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने आईसीसी की रैंकिंग में भी छलांग लगाई है। अब टीम इंडिया वनडे की नंबर वन टीम बन गई है।

पिछले 6 महीने में भारत तीसरी बार आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन बना है। भारत ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को पहले पायदान से खिसकाया है। वनडे के अलावा भारत आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर वन टीम है।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम का ऐलान, जेपी ड्युमिनी होगें कप्तान

वैसे तो टीम इंडिया सीरीज के पहले दो वनडे जीतकर ही नंबर वन बन गई थी। मगर इस पायदान पर बरकरार रहने के लिए उसे सीरीज के चार मुकाबले जीतना जरूरी था। ऐसे में पोर्ट एलिजाबेथ वनडे जीतकर भारत ने ये आंकड़ा भी छू लिया। इस वक्त भारत सीरीज में 4-1 से आगे है। अगर भारत आखिरी वनडे जीत जाता है तो वो 123 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ सीरीज खत्म करेगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका के 117 अंक हैं। साउथ अफ्रीका उसी सूरत में नंबर वन की कुर्सी पर बने रह सकता था। जब वो भारत से सीरीज ड्रॉ कराता है या फिर जीतता।

भारत के सीरीज जीतने से इंग्लैंड के नंबर दो पर आने का रास्ता कुछ हद तक साफ हुआ है। अगर इंग्लैंड आगामी वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराता है तो वो दक्षिण अफ्रीका को हटाकर आईसीसी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ जाएगा। वहीं जिम्बाब्वे को तीसरे वनडे में हराकर अफगानिस्तान भी आईसीसी वनडे रैंकिंग में दसवें पायदान पर आ गया है। उसने जिम्बाब्वे को पीछे छोड़ा है। मगर यहां बने रहने के लिए उसे ये सीरीज जीतनी होगी।

Back to top button