दुल्हन को तैयार करते वक्त मेकअप आर्टिस्ट ध्यान रखें ये बातें
शादी का दिन हर लड़की के लिए काफी अहम होता है। यही वजह है कि शादी पक्की होने के बाद से लड़कियां ब्राइडल लुक को परफेक्ट बनाने में लग जाती हैं। इसके लिए वो ट्रेंड के हिसाब से ही अपने लिए लहंगा खरीदती हैं। इसके साथ-साथ वो लहंगे के साथ की ज्वेलरी लेते समय भी क्या ट्रेंड में है, इस बात का खास ध्यान रखती हैं।
लड़कियों के ब्राइडल लुक को खास बनाने में उनका मेकअप काफी अहम किरदार निभाता है। ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट बुक करते वक्त हर लड़की को काफी सोचना पड़ता है। ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट को भी अपने क्लाइंट के खास दिन को और खास बनाने के लिए थोड़ा मेहनत करने की जरूरत है।
यहां हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिनका ध्यान हर मेकअप आर्टिस्ट को ब्राइडल मेकअप करते वक्त रखना चाहिए। इन टिप्स को फॉलो करके वो होने वाली दुल्हन के ब्राइडल लुक को स्पेशल बना सकती हैं।
स्किन टाइप का ध्यान रखें
हर किसी की त्वचा अलग-अलग प्रकार की होती है। ऐसे में मेकअप आर्टिस्ट को दुल्हन के स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट्स का चयन करें। जैसे कि यदि ड्राई स्किन है तो स्किन को हाइड्रेटेड करने के लिए मॉइश्चराइजर का उपयोग करें।
स्किन टोन का ध्यान रखने की भी है जरूरत
हर किसी का स्किन टोन अलग होता है। ऐसे में स्किन टोन के हिसाब से मेकअप करना बेहद जरूरी होता है। क्योंकि गलत मेकअप प्रोडक्ट की वजह से चेहरा डल दिखता है। कई बार तो रंग भी काला लगने लगता है।
थीम और आउटफिट के अनुसार मेकअप
मेकअप आर्टिस्ट को हमेशा दुल्हन के आउटफिट, ज्वेलरी और शादी की थीम ही मेकअप करना चाहिए। इसके साथ-साथ इस बात का भी खास ध्यान रखें कि शादी दिन में है या रात में। दोनों समय के हिसाब से मेकअप अलग टाइप का ही होता है।
लॉन्ग-लास्टिंग मेकअप
शादी के दौरान दुल्हन को घंटों मेकअप करके ऐसे ही बैठना होता है, इसलिए वॉटरप्रूफ और लॉन्ग-लास्टिंग प्रोडक्ट्स का उपयोग करें। मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे।
आंखों का मेकअप करते वक्त ध्यान रखें ये
आंखों का मेकअप शादी के लुक का अहम हिस्सा होता है। ध्यान रखें ये वाटर प्रूफ हो क्योंकि विदाई के वक्त लड़कियां रोने लगती हैं, ऐसे में यदि मेकअप बहने लगेगा, तो इससे उनका लुक बिगड़ जाएगा।
दुल्हन की पसंद का ध्यान रखें
हर मेकअप आर्टिस्ट पहले से ही दुल्हन के साथ बातचीत करें और उसकी पसंद और नापसंद को समझें। शादी से पहले एक मेकअप ट्रायल सेशन जरूर रखें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मेकअप लुक दुल्हन के अनुकूल है। मेकअप ऐसा होना चाहिए कि दुल्हन का चेहरा नेचुरल और फ्रेश दिखे। ओवर मेकअप से बचें।