तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फेमस एक्टर का महज 40 साल की उम्र में हुआ निधन
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस के लिए एक बेहद बुरी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक्टर सुनील होलकर का निधन हो गया है। सुनील का निधन कल यानी शुक्रवार 13 जनवरी को हुआ है। सुनील ने महज 40 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सुनील होलकर के निधन से न सिर्फ शो के स्टार्स बल्कि पूरी टीवी और मराठी इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा है। निधन की खबर सामने आने के बाद हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।
इस बीमारी से जूझ रहे थे सुनील होलकर
एक्टर सुनील होलकर के निधन की खबर की पुष्टि करते हुए उनकी पीआर टीम ने बताया कि उनका निधन 13 जनवरी को हुआ है। सुनील पिछले लंबे समय से लीवर से जुड़ी बीमारी से पीड़ित थे। सुनील लिवर सोरायसिस से पीड़ित थे और डॉक्टर्स से अपना इलाज भी करवा रहे थे। सुनील अपने पीछे मां, पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। सुनील के निधन ने पूरे परिवार को बुरी तरह से तोड़ दिया है। हर कोई हस वक्त गहरे सदमे में है।
नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म का रहे हिस्सा
सुनील होलकर ने अपने करियर में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के अलावा कई हिंदी और मराठी फिल्मों में भी काम किया है। यही नहीं सुनील ने नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘गोष्ट एका पैठणीची’ में भी काम किया था। इसके साथ ही सुनील ने फिल्म ‘मोरया’, ‘साष्ठा पैठानी’ में भी काम किया था। उन्होंने धारावाहिक ‘मैडम सर’, ‘मिस्टर योगी’ से अपने अभिनय की छाप छोड़ी। वो कई वर्षों तक अशोक हांडे के चौरंग नाट्य संस्थान का भी हिस्सा रहे। एक्टर के निधन के बाद अब हर कोई उनकी कॉमेडी और ठहाकों को याद करेगा।