सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ने रचा इतिहास, दर्शकों का जमकर मिला प्यार

अंतिम फिल्म ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। Disney + पर शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म की रेटिंग रात 11 बजे 10 में से 10 दिखा रही थी, जो रेटिंग में किसी भारतीय फिल्म की टॉप रेटिंग है। हालांकि, बाद में इसकी रेटिंग 9.8 शो हो रही है।

सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ने रेटिंग में कमल हसन और आर माधवन की तमिल फिल्म का भारतीय रिकॉर्ड ध्वस्त किया। की अंतिम फिल्म को दर्शकों का जमकर प्यार मिला। इसकी स्ट्रीमिंग शुरू होने के दो घंटे के अंदर ही क्रैश हो गया। फिल्म डायरेक्टर हंसल मेहता ने ट्वीट के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि उन्होंने फिल्म देखना चाही तो पाया कि हॉटस्टार क्रैश हो गया है

यूजर्स को वेबसाइट क्रैश होने के साथ ही ऑनलाइन फिल्म देखने में बफरिंग की समस्या का सामना करना पड़ा। यह समस्या इंटरनेट स्लो होने की नहीं, बल्कि वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक होने की वजह से थी। सोशल मीडिया पर तो का सर्वर क्रैश होने की भी खबर भी आई। फैंस यह विश कर रहे थे कि काश सुशांत यह सब देखने के लिए जिंदा होते।

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में फांसी लगाकर जान दे दी थी। उनकी मौत के बाद ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सलमान खान, करण जौहर, सोनाक्षी सिन्हा और सोनम कपूर जैसी दिग्गज हस्तियों को ट्रोल किया गया।

दिल बेचारा फिल्म: इस फिल्म में सुशांत ने का रोल निभाया है, जो एक दिव्यांग होते हुए भी खुलकर लाइफ का आनंद उठाता है। उसकी मुलाकात कैंसर से जूझ रही बंगाली लड़की से होती हैं। हमेशा एक ऑक्सीजन सिलेंडर साथ में लेकर चलती है और हमेशा दुखी रहती है। मैनी से मिलने के बाद कीजी की जिंदगी बदल जाती है।

Back to top button