हैरान कर देने वाला मामला: सिर्फ इस वजह से टीटी ने महिला यात्री को कोच से फेंक दिया…

बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां पर सिर्फ एक टिकट को लेकर टीटी ने महिला को फेंक दिया, जिससे महिला घायल हो गई। हालांकि घायल महिला को सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है।

Surprisingly the case: Just because of this, TT threw the lady passenger from the coach ...

दरअसल एक महिला ट्रेन का जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में बैठ गई। इस वजह वहां टीकट चेक करने आए टीटी ने महिला को कोच से फेंक दिया। गंभीर घायल महिला को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। रेलवे अधिकारियों ने आनन-फानन प्राथमिक उपचार के बाद परिजानों को बुलाकर सौंप दिया है।

चैन स्मॉकर है बॉलीवुड की ये मशहूर एक्ट्रेस

घायल महिला जनपद बरेली के मीरगंज की रहने वाली बानो है। शुक्रवार रात वह शाहजहांपुर दिल्ली पैसेंजर से अपने पुत्रों के पास दिल्ली जा रही थी। महिला का आरोप है कि गजरौला में ट्रेन रूकने पर टिकट चेकिंग के दौरान टीटी ने उसे स्लीपर कोच से फेंक दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button