बेटे के नाम पर कलंक: एक व्याख्याता ने अपनी लाचार मां का गला दबाकर की हत्या

जयपुर। राजस्थान में अलवर जिले के शाहजांपुर में एक बेटे ने अपनी दिव्यांग बुजुर्ग मां की गला दबाकर हत्या कर दी। मां को मारने वाला बेटा सरकारी स्कूल में व्याख्याता और उसकी पत्नी शिक्षक हैं। बेटे की इस हरकत का वीडियो गुरूवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ,हालांकि मां की मौत 18 जनवरी को हो चुकी है ।

इस वीडिया में अंग्रेजी विषय का शिक्षक जोगेन्द्र चौधरी को अपनी 82 वर्षीय मां की गला दबाकर हत्या करता दिखाया गया है। बुजुर्ग मां पिछले 6 वर्ष से लकवे से पीडित थी। वीडियो मृतका के पोते और आरोपी के भतीजे ने बनाया और फिर अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मृतका के बेटे जोगेन्द्र चौधरी के खिलाफ महिला उत्पीड़त का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार विडियो 18 जनवरी को बनाया गया और उसी दिन महिला की मौत हुई थी। पुलिस ने वीडियो बनाने वाले आरोपी के भतीजे से भी पूछताछ की,प्रारम्भिक पूछताछ में उसने बताया कि चाचा को सबक सिखाने के लिए यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। उसने बताया कि जोगेन्द्र चौधरी अपनी मां को कई बार बेरहमी से मारता था। 18 जनवरी को भी जोगेन्द्र चौधरी पहले तो अपनी मां को मार रहा था और फिर गला दबाकर हत्या कर दी ,यह वीडिया पूरे घटनाक्रम का बनाया गया है। शाहजांपुर पुलिस थाना अधिकारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि आरोपी जोगेन्द्र चौधरी सरकारी स्कूल में अंग्रेजी विषय का व्याख्याता है। गुरूवार को वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी ने ग्रामीणों को बताया कि,मुझसे बहुंत बड़ी गलती हो गई। मां 6 साल से लकवे से पीडित थी,मै हमेशा उसकी सेवा करता था,लेकिन ज्यादा परेशान हूआ तो गलती हो गई। उसने ग्रामीणों को यह भी कहा कि मेरे भाई लालचंद के बेटे गोविंद ने यह वीडियो मुझसे दुश्मनी निकालने के लिए बनाया है। शुक्रवार सुबह जोगेन्द्र से पूछताछ करने पुलिस पहुंची तो वह फरार हो गया ।

Back to top button