जिया खान मामले पर 6 साल बाद सूरज पंचोली ने दिया बड़ा बयान…

बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली फिल्मों से ज्यादा जिया खान मर्डर केस की वजह से इंडस्ट्री में चर्चा में बने रहते हैं। इस केस का ट्रायल अभी भी चल रहा है जिसे करीब 6 साल हो चुके हैं। हालांकि इस मामले पर सूरज पंचोली ने कभी भी कोई बयान नहीं दिया। हाल ही में सूरज ने अपना 28वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर सूरज ने जिया खान के केस पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।जिया खान मामले पर 6 साल बाद सूरज पंचोली ने दिया बड़ा बयान...सूरज पंचोली ने बर्थडे पर सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखा और अपने दिल की बात कई साल बाद लोगों से शेयर की। सूरज पंचोली ने लिखा – ‘आज मैंने 28 साल पूरे कर लिए हैं। आपसे कुछ ऐसे जज्बात शेयर करना चाहता हूं जो लंबे समय से मेरे दिल में थे। केस खत्म होने का इंतजार करना चाहता था हालांकि केस ज्यादा लंबा चल रहा है। नहीं पता कहां से शुरुआत करनी है।’

सूरज पंचोली ने आगे लिखा – ‘जब बहुत सारी फीलिंग हो और बहुत सारे लोग शामिल हों तो अपने जज्बातों को बयां करना मुश्किल होता है। उन लोगों का शुक्रिया जो मेरे साथ चट्टान की तरह खड़े रहे। मैं जिंदगी को समझने की कोशिश कर रहा हूं। मैं पूरे सम्मान और संयम से पिछले 6 साल से कोर्ट में केस लड़ रहा हूं। ट्रायल खत्म होने का इंतजार कर रहा हूं। इस दौरान मुझे मर्डर और क्रिमिनल कहा गया। झूठा भी कहा गया और कई बातें मेरे लिए बोली गईं।’

सूरज ने आगे लिखा – ‘मैं अपने बारे में ऐसी चीजें लगभग हर रोज पढ़ता था। मैं सभी को नजरअंदाज करता था। मेरे अपनों को यह बातें चुभती थीं और तकलीफ भी होती थी। न्याय प्रक्रिया में लंबा समय लग रहा है। लोगों ने मुझे निर्दोष साबित करने का मौका नहीं दिया और गुनहगार मान लिया। मैं शैतान नहीं हूं कि मेरे लिए ऐसे हेडलाइंस बनाए गए। बुरा बोलना आसान होता है लेकिन अपने आपको निर्दोष साबित करना मुश्किल होता है। इसके लिए एक तय प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है।’

आपको बता दें, जिया खान ने साल 2013 में बेडरूम में खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद पुलिस ने जिया के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया था। कहा जाता है कि यह दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे। शुरुआती जांच में सामने आया था कि जिया ने डिप्रेशन में आकर यह कदम उठाया। इतना ही नहीं मैसेज, कॉल्स की डिटेल्स ने भी सूरज की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए। बताया जाता है कि सूरज उसे धमकी भरे मैसेज भेजा करता था।

Back to top button