मोतिहारी में महज एक महीने में अपनों के हाथों रिश्तों के छह कत्ल चिंताजनक

पारिवारिक और सामाजिक ताने-बाने को झकझोर देने वाली घटनाओं ने मोतिहारी जिले को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। महज एक महीने के भीतर यहां रिश्तों के भीतर से उपजे तनाव और अविश्वास ने छह जिंदगियां छीन लीं। इन सभी घटनाओं में सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि हर हत्या अपने ही किसी करीबी ने की। पारिवारिक विवाद, शक और आक्रोश ने रिश्तों के उस भरोसे को तोड़ दिया, जो कभी जीवन का आधार माना जाता था।

संपत्ति विवाद में छोटे भाई की हत्या
नए साल का पहला दिन (एक जनवरी) मोतिहारी के अरेराज क्षेत्र में रिश्तों पर एक काला धब्बा छोड़ गया। बीआरपी (ब्लॉक रिसोर्स पर्सन) कुबेर पांडे की हत्या उनके ही सगे बड़े भाई ने संपत्ति विवाद के चलते कर दी। शुरुआत में पुलिस को लगा कि यह दुर्घटना है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि हुई। जांच के बाद बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया गया।

बंटवारे को लेकर छोटे भाई की हत्या
दूसरी घटना दर्पा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव में घटी, जहां पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर पंकज सिंह ने अपने छोटे भाई सुशील सिंह पर चार गोलियां दाग दीं। इस निर्मम हत्या के बाद पुलिस ने पंकज सिंह को हिरासत में ले लिया।

प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर मां की हत्या
पांच जनवरी को हरसिद्धी थाना क्षेत्र में रिश्तों की एक और भयावह कहानी सामने आई। सोनी कुमारी नामक युवती ने अपने प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर अपनी विधवा मां मंजू देवी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया।

अवैध संबंध के शक में चचेरे भाई की हत्या
वहीं, 13 जनवरी को चकिया रेलवे स्टेशन के पास एक बहनोई ने अपनी पत्नी के चचेरे भाई की हत्या कर दी। बहनोई को शक था कि उसकी पत्नी और उसके चचेरे भाई के बीच अवैध संबंध थे। शक के इस बीज ने एक और निर्दोष की जान ले ली।

बेटी के अवैध संबंध से परेशान पिता ने की हत्या
उसी दिन (13 जनवरी) कोटवा थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी। पिता विनोद प्रसाद अपनी बेटी के अवैध संबंध से परेशान था। उसने गुस्से में उसकी जान ले ली और शव को नहर में फेंक दिया।

पिता के अवैध संबंध के शक में बेटे ने किया कत्ल
इनके अलावा सबसे ताजा घटना हरसिद्धी थाना क्षेत्र के मानिकपुर विशुनपुरा गांव की है। जहां गुड्डू अंसारी नामक व्यक्ति ने अपने पिता के अवैध संबंध के शक में सिलबट्टे से सिर कुचलकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है।

रिश्तों में बढ़ती दरार और सामाजिक विघटन
इन घटनाओं ने न केवल जिले को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि यह भी सवाल खड़े किए हैं कि पारिवारिक रिश्तों में यह अविश्वास और क्रूरता क्यों बढ़ रही है। हालांकि मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि आर्थिक तनाव, सामाजिक दबाव और संवादहीनता ऐसी घटनाओं के पीछे बड़ी वजह हो सकते हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन ने सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन इस बात की भी आवश्यकता है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सामूहिक जागरूकता अभियान चलाया जाए।

Back to top button