श्री आनंदपुर साहिब में निहंगों ने सजाया मोहल्ला, श्री केसगढ़ साहिब से निकला नगर कीर्तन

अंतिम दिन श्री केसगढ़ साहिब से नगर कीर्तन सजाया गया वहीं निहंग संगठनों ने बड़े स्तर पर मोहल्ला सजाया। हाथी, घोड़े, ऊंट और बाज को लेकर निहंग संगठन शस्त्रों के साथ चरण गंगा स्टेडियम पहुंचे।

आज श्री आनंदपुर साहिब में होला मोहल्ला का आखिरी चरण संपन्न हो गया। इसमें देश विदेश से संगत पहुंची है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मांन ने भी होली पर श्री आनंदपुर साहिब में माथा टेका था। अंतिम दिन श्री केसगढ़ साहिब से नगर कीर्तन सजाया गया वहीं निहंग संगठनों ने बड़े स्तर पर मोहल्ला सजाया। हाथी, घोड़े, ऊंट और बाज को लेकर निहंग संगठन शस्त्रों के साथ चरण गंगा स्टेडियम पहुंचे। वहां पर पुरातन एवं विरासती खेल हुए।

Back to top button