नए साल से पहले इन चीजों को दिखाएं बाहर का रास्ता
आज के समय हर कोई चाहता है कि आने वाला नया साल खुशियों से भरा रहे और धन की देवी मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi Ji Blessings) की कृपा सदैव बनी रहे। अगर आप आप भी नए साल में धन लाभ के योग चाहते हैं, तो ऐसे में आपको वास्तु शास्त्र में वर्णित उपाय जरुर करने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि नया साल आने से पहले घर में से कुछ चीजों को बाहर कर देने से किस्मत चमक सकती है, जिन चीजों को नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि नए साल (New Year 2025) की शुरुआत से पहले घर से किन चीजों को बाहर करना उत्तम माना जाता है।
इन चीजों को घर से करें बाहर
यदि आपके मंदिर में किसी देवी-देवता की कोई मूर्ति खंडित हो गई है, तो उन्हें नए साल से पहले ही किसी तालाब या नदी में प्रवाहित कर दें। वास्तु शास्त्र के अनुसार, खंडित मूर्ति की पूजा-अर्चना करने साधक शुभ फल की प्राप्ति से वंचित रहता है।
घर में टूटा हुआ कांच और बर्तन (Broken utensils) रखने की मनाही है। यदि आपके घर में टूटा हुआ कांच है, तो उसे नए साल की शुरुआत होने से पहले ही बाहर कर दें। क्योंकि टुटा हुआ कांच रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में खराब या बंद घडी (Bad Watch) को रखने की मनाही है। ऐसा माना जाता है कि घर में खराब या बंद घडी को रखने से परिवार के सदस्यों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसी वजह से इसे घर में रखना वर्जित है।
इसके अलावा घर में कांटेदार पेड़-पौधे भी नहीं लगाने से चाहिए। अगर आपने भी इस तरह की गलती की है, तो इसी साल के अंत तक उन्हें घर से बाहर कर दें और घर में तुलसी का पौधा लगाएं। धार्मिक मान्यता है कि तुलसी का पौधा लगाने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।
टुटा फर्नीचर (Broken Furniture) और जूते-चप्पल (Torn shoes and slippers) भी नहीं रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इन चीजों को घर में रखने से इंसान को जीवन में कंगाली की समस्या का सामना करना पड़ सकता है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है। इसी वजह से इन्हें नया साल आने से पहले ही बाहर कर दें।
नए साल करें यह एक उपाय
यदि आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो नए साल के दिन स्नान-ध्यान करने के बाद मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की उपासना करें। इस दौरान मां लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल अर्पित करें। कुछ समय के बाद इसे तिजोरी में रख दें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी खत्म होती है।