शिवसेना ने उठाया बड़ा कदम, सांसद संजय राउत को बनाया संसदीय दल का प्रमुख

शिवसेना ने सांसद संजय राउत को संसदीय दल का प्रमुख नियुक्‍त किया है. इस फैसले के साथ ही राउत अब शिवसेना के राज्‍यसभा और लोकसभा दोनों संसदीय दलों के नेता बन गए हैं. संजय राउत को चंद्रकांत खेरे की जगह पर संसदीय दल का प्रमुख नियुक्‍त किया गया है.

इस संबंध में शिवसेना के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन को पत्र लिखकर इस बदलाव की जानकारी दे दी है. पत्र में बताया गया है कि राज्‍यसभा सांसद संजय राउत को शिवसेना के संसदीय दल का नेता नियुक्‍त किया गया है. अभी तक शिवसेना के लोकसभा और राज्‍यसभा संसदीय दलों के अलग-अलग नेता थे लेकिन अब दोनों ही सदनों के लिए एक ही नेता को नियुक्‍त कर दिया गया है.

गौरतलब है कि पालघर में हालिया लोकसभा उपचुनाव के बाद शिवसेना के सांसद संजय राउत ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी उनकी पार्टी की सबसी बड़ी ‘राजनीतिक शत्रु’ है. संजय राउत ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दोनों को ‘नहीं चाहता’ है, लेकिन कांग्रेस या जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा को देश ‘स्वीकार’ कर सकता है.

Back to top button