शिंजो आबे उत्तरी कोरिया से जापानी नागरिकों के अपहरण के मुद्दे पर चर्चा करेंगे

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का कहना है कि यदि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ कोई बातचीत करते हैं तो उसमें जापानी नागरिकों के अपहरण के मुद्दे पर चर्चा जरूर होगी.

उत्तर कोरिया और जापान के बीच दशकों से तनाव की मुख्य वजहों में से एक वजह जापानी नागरिकों का अपहरण भी है. उत्तर कोरिया ने अपने जासूसों के प्रशिक्षण में मदद के लिए 1970-80 के दशक में जापान के कई नागरिकों का अपहरण किया था.

तोक्यो का कहना है कि यह एक ऐसा मुद्दा है जिसका निपटारा अभी तक सही तरीके से नहीं हुआ है.

रविवार को प्रकाशित शांकेयी शिम्बुन समाचार पत्र में आबे ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच अविश्वास को खत्म करने के लिए मुझे उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मिलना है. लेकिन जब हम बैठक करते हैं तो उस बैठक में अपहरण मुद्दे का हल जरूर होना चाहिए’. 

Back to top button