आईपीएल में ऐसा करने वाले एकलौते खिलाड़ी है शिखर धवन, जानिए…

इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले कई बल्लेबाजों के बीच कई मामलों में एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ लगी रहती है। एक तरफ जहां बल्लेबाजों के बीच एक स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है तो दूसरी तरफ क्रिकेट फैंस को इन बल्लेबाजों की आकर्षक पारी का इंतजार रहता है जिससे कि उनका मनोरंजन हो सके। टी 20 लीग यानी फटाफट क्रिकेट की खूबसूरती ही तेज रन बनाने और गेंदों पर जमकर चौके व छक्के लगाने की वजह से है। आइपीएल में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो तेज रन बनाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन जब बात सबसे ज्यादा चौके लगाने की हो तो इसमें अब तक सबसे आगे टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन सबसे आगे चल रहे हैं।

पिछले 12 सीजन में सबसे ज्यादा चौके शिखर धवन के नाम

शिखर धवन ओपनर बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं और वो आइपीएल में अब तक खेले गए पिछले 12 सीजन में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। इनमें अब तक धवन का प्रदर्शन अच्छा रहा है। आइपीएल में अब तक खेले गए पिछले सभी सीजन की बात करें तो इनमें सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज धवन ही हैं। उन्होंने अब तक खेले कुल 159 मैचों में कुल 524 चौके लगाए हैं। धवन के बाद दूसरे नंबर पर इस मामले में सुरेश रैना हैं जिन्होंने 193 मैचों में कुल 524 चौके लगाए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर गौतम गंभीर मौजूद हैं हालांकि वो आइपीएल खेलना छोड़ चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: ये 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड को छूना विराट के लिए है बेहद चुनौतीपूर्ण, रोहित है सबसे आगे…

पिछले 12 सीजन में सबसे ज्यादा चौके लगाने की बात की जाए इसमें चौथे स्थान पर विराट कोहली हैं जिनके नाम पर कुल 480 चौके हैं जबकि डेविड वार्नर 458 चौकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। आइपीएल में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले साथ ही साथ सबसे ज्यादा व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर बनाने वाले क्रिस गेल नौवें स्थान पर हैं जबकि इस लीग के बड़े हीटरों में शुमार महेंद्र सिंह धौनी सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में 15वें नंबर पर हैं और उनके नाम पर कुल 297 चौके दर्ज हैं। धौनी ने आइपीएल में अब तक कुल 190 मैच खेले हैं। 

आइपीएल में अब तक सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप टेन बल्लेबाज

शिखर धवन- 159 मैच- 524 चौके

सुरेश रैना- 193 मैच- 493 चौके

गौतम गंभीर- 154 मैच- 491 चौके

विराट कोहली- 177 मैच- 480 चौके

डेविड वार्नर- 126 मैच- 458 चौके

रॉबिन उथप्पा- 177 मैच- 435 चौके

रोहित शर्मा- 188 मैच- 431 चौके

अजिंक्य रहाणे- 140 मैच- 404 चौके

क्रिस गेल- 125 मैच- 369 चौके

पार्थिव पटेल- 139 मैच- 365 चौके

Back to top button