जम्मू-कश्मीरः सुरक्षा बलों-आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के हाजिन इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच आज मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुबह शकुरदीन गांव में घेराबंदी कर आंतकवादियों की तलाश में अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तभी आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।

पूरा देश इस बार करेगा घोटालों का होलिका दहन, फूंका जाएगा नीरव मोदी का 50 फीट ऊंचा पुतला

उन्होंने बताया सुरक्षाबलों ने क्षेत्र से बाहर जाने के सभी रास्तों को बंद कर दिया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबल जब गांव में एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सेना ने भी जबावी कार्रवाई की जिसमें एक आंतकवादी मारा गया।  सुरक्षाबलों का मानना है कि क्षेत्र में अभी भी दो आतंकवादी और छिपे हुए हैं।  अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ अभी भी जारी है।

 

Back to top button