सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के कीमत में आई भारी गिरावट, 4,000 का कैशबैक भी उपलब्ध

सैमसंग 22 अगस्त को भारत में अपना नया फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट 9 लांच करने वाला है। नए फ्लैगशिप लांच करने से ठीक पहले गैलेक्सी नोट 8 की कीमत में 12,000 रुपये की कटौती की है।

कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को 55,900 रुपये में सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और अमेजॉन से खरीदा जा सकता है। बता दें कि गैलेक्सी नोट 8 को 67,900 रुपये में भारत में लांच किया गया था। वहीं HDFC के क्रेडिट कार्ट से पेमेंट करने पर 4,000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है।

फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल-सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट, 6.3 इंच की क्वॉडएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। बता दें कि इस फोन में डिस्प्ले डिफॉल्ट रूप से फुलएचडी रहता है लेकिन इसे क्वॉडएचडी+ में सेटिंग से बदला जा सकता है। इस फोन में सैमसंग का एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

Back to top button