Salman Khan एक बार फिर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को यादकर हुए भावुक, वायरल हो रहा वीडियो

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन को एक हफ्ता बीत चुका है. वह भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन लोगों के दिलों में उनकी जगह हमेशा रहेगी. अब सलमान खान (Salman Khan) ने एक बार फिर लता मंगेशकर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. 

सलमान खान का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) लता मंगेशकर का सुपरहिट गाना ‘लग जा गले’ (Lag Jaa Gale) गाते हुए नजर आ रहे हैं. वह बहुत इमोशनल लग रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, आपकी तरह कोई नहीं हुआ और ना कभी कोई होगा लता जी… सलमान के फैंस के उनके वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 

92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

मालूम हो कि लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने 92 साल की उम्र में ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. वह कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट हुई थीं. उनकी सेहत में सुधार हो रहा था लेकिन फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद उनका 6 फरवरी को निधन हो गया. 

राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार 

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ शिवाजी पार्क में किया गया था. उनकी अंतिम यात्रा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर और कई बड़े दिग्गज शामिल हुए थे. बता दें कि लता (Lata Mangeshkar) ने साल 1942 में 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी. पिछले सात दशक से अधिक के करियर में उन्होंने कई भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए थे. उन्हें भारत रत्न, पद्म भूषण, पद्म विभूषण, दादा साहब फाल्के पुरस्कार और कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका था.

Back to top button