‘प्रतिज्ञा’ के सज्जन सिंह की बिगड़ी तबियत आईसीयू में हुए एडमिट…

 टीवी शो ‘मन की आवाज़ प्रतिज्ञा’ में अपनी भूमिका के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता अनुपम श्याम  को सोमवार रात को मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. उनके भाई ने अनुपम श्याम के इलाज के लिए इंडस्ट्री के लोगों से वित्तीय मदद करने का अनुरोध किया है. माना जा रहा है कि डायलिसिस के बाद सोमवार रात को उनकी तबियत अधिक खराब हो गई. अनुपम श्याम गोरेगांव के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती हैं.

अनुपम के स्वास्थ्य और वित्तीय सहायता की आवश्यकता के बारे में उनके भाई अनुराग ने बताया, ‘वह पिछले 6 महीनों से अस्वस्थ चल रहे हैं. उनकी किडनी में संक्रमण है, जिसके कारण हमने उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया था और वहां लगभग डेढ़ महीने तक उनका इलाज किया गया. उस समय उनकी सेहत ठीक रही लेकिन उन्हें समय-समय पर डायलिसिस कराने का सुझाव दिया गया. डायलिसिस में बहुत खर्च होने के कारण उन्होंने आयुर्वेदिक उपचार कराने का फैसला किया. आयुर्वेदिक उपचार से उन्हें कोई लाभ नहीं हुआ. डायलिसिस नहीं करवाने के कारण हाल ही में उनकी तबियत फिर खराब हो गई. उनके सीने में पानी भर गया, इसलिए हमने फिर से उनका डायलिसिस शुरू कराया तो उन्हें राहत मिलने लगी.’

एक्टर के भाई बोले- हमें इलाज के लिए वास्तव में पैसे की जरूरत है
अनुराग ने बताया, ‘मैं मलाड अस्पताल में उनका डायलिसिस करवा रहा था, लेकिन सोमवार को डायलिसिस कराने के बाद उनकी तबियत अधिक खराब हो गई. हॉस्पिटल ने सुझाव दिया कि हम उन्हें किसी ऐसे अस्पताल में ले जाएं, जिसमें आईसीयू हो. इसलिए मैंने उन्हें इस अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन यह बहुत महंगा है और हमारे पास इलाज कराने के लिए पैसे नहीं हैं. श्याम ने जो कुछ कमाया है, वह सब उनकी दवा पर खर्च हो चुका है. हमें वास्तव में पैसे की जरूरत है. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि, उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत की बात को उनकी इंडस्ट्री में फैलाएं ताकि कोई आगे आकर हमारी मदद कर सके.’

Back to top button