Rs 5000 तक का एक्सचेंज ऑफर के साथ Samsung Galaxy Note 10 Lite को करें प्री-बुक, देखें खास फीचर्स

Samsung Galaxy Note 10 Lite प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो चुका है। Amazon पर इस फोन की प्री-बुकिंग के साथ कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यह फोन 3 फरवरी 2020 को रिलीज किया जाएगा। यह फोन बालक, रेड, ऑरा ग्लो, ऑरा रेड कलर्स में उपलब्ध है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने या प्री-बुकिंग की प्लानिंग में हैं, तो इससे पहले इस पर मिलने वाले ऑफर्स और फोन की जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें।

Samsung Galaxy Note 10 Lite को MRP 43000 की जगह Rs 38999 की शुरूआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसे 6 महीने की EMI पर Rs 6500 प्रति महीने नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ इसे Rs 1836 प्रति महीने की EMI पर भी खरीदा जा सकता है। इसके साथ Rs 13950 तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  टाटा स्काई यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, आज से देख सकेंगे ज्यादा HD चैनल्स

Samsung Galaxy Note 10 Lite के खास फीचर्स में 12MP अल्ट्रा-वाइड + 12MP ड्यूल पिक्सल + 12MP टेलीफोटो, 2x जूम कैमरा और 32MP फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है। इसमें 6.7 इंच सुपर AMOLED इंफिनिटी-O डिस्प्ले और FHD+ कपैसिटिव मल्टी-टच टचस्क्रीन, 16M कलर सपोर्ट, 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसकी मेमोरी को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस ड्यूल-सिम ड्यूल-स्टैंडबाय (4G+4G) स्मार्टफोन में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ Exynos 9810 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 4500mAh बैटरी दी गई है। इसके साथ डिवाइस की 1 साल की मैन्युफेक्चरर वारंटी और 6 महीने की इन-बॉक्स एक्सेसरीज पर वारंटी दी जा रही है। बॉक्स में S-pen, नॉन-रिमूवेबल बैटरी, इयरफोन्स, ट्रैवल एडाप्टर, USB केबल और यूजर मैन्युअल मिलेगा।

Back to top button