RBI के खजाने पर बोली निर्मला, कहा- अभी नहीं बता सकते क्या करेंगे इसका क्योंकि..

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने खजाने से मोदी सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये देने का फैसला किया है. हालांकि कांग्रेस आरबीआई के इस फैसले पर सवाल खड़ा कर रही है.

ट्रिपल तलाक की सफलता के बाद अब उठी यह बड़ी मांग

जिस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि कांग्रेस के जरिए आरबीआई के फैसले पर सवाल खड़े करना दुर्भाग्यपूर्ण है. वित्त मंत्री ने कहा कि कांग्रेस आरबीआई की छवि को दागदार न बनाए. साथ ही आरबीआई के पैसों का सरकार क्या इस्तेमाल करेगी, इस पर कुछ भी बताने से निर्मला सीतारमण ने इनकार कर दिया. सीतारमण ने कहा कि आरबीआई के पैसों के इस्तेमाल पर अभी नहीं बता सकती. उन्होंने कहा कि पैसों के इस्तेमाल पर अभी फैसला नहीं किया गया है. साथ ही निर्मला ने कहा कि जीएसटी घटाना उनके हाथ में नहीं है. जीएसटी पर फैसला जीएसटी काउंसिल करेगी.

Back to top button