राशिद बने सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 100 विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। विश्व कप क्वालीफायर में यूएई के खिलाफ अपने वनडे करियर का 43वां मुकाबला खेलने उतरे राशिद ने 41 रन देकर पांच विकेट झटके और विश्व कीर्तिमान बनाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 52 मुकाबलों में यह मुकाम हासिल किया था।

शाकिब ने तोडा ड्रेसिंग रूम का शीशा: रिपोर्ट

राशिद के इस प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप क्वालीफायर के सुपर-6 के मुकाबले में अफगानिस्तान ने यूएई को पांच विकेट से हरा दिया। पहले खेलने उतरी यूएई की टीम को राशिद की फिरकी ने 43 ओवर में 177 रनों पर समेट दिया। 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत भी बेहद खराब रही और उसने अपने पांच शीर्ष बल्लेबाज महज 54 रनों पर खो दिए। हालांकि इसके बाद गुलबदीन नबी (नाबाद 74) और नजीबुल्लाह जॉर्डन (नाबाद 63) ने छठे विकेट के लिए 124 रन जोड़कर अफगानिस्तान को 35वें ओवर में जीत दिला दी।

Back to top button