CS फाउंडेशन प्रोग्राम ने 2017 परीक्षा का रिजल्‍ट किया जारी, जानिए किसने किया टॉप

इंस्‍टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने CS फाउंडेशन प्रोग्राम 2017 परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. परीक्षा देने वाले छात्र ICSI की ऑफिशियल वेबसाइट icsi.examresults.net पर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं. ICSI द्वारा जारी मेरिट लिस्‍ट के अनुसार गरि‍मा वैश और कासिम सैफ ने इस परीक्षा में टॉप किया है. उनके अलावा उर्वशी गुप्‍ता, खुशी खुराना और मुस्‍कान जैन टॉप करने वाले छात्रों में हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर ICSI ने टॉप 25 रैंक की सूची जारी की है. इसमेें गरिमा वैश्य और कासिम सैफ ने टॉप किया है. पहली 25 रैंक में 395 विद्यार्थी शामिल हैं. पहली तीन रैंक में पांच लड़कियां शामिल हैं.

बता दें कि आईसीएसआई ने यह परीक्षा को 29 और 30 दिसंबर 2017 को आयोजित किया था. रिजल्ट का पूरा ब्‍योरा रविवार तक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. छात्र 11:00 बजे से अपना रिजल्‍ट देख पाएंगे.

चाय की दुकान में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 8 की हुई मौत

ऐसे देखें अपना रिजल्‍ट

1. आईसीएसआई की ऑफिशियल वेबसाइट Icsi.edu और icsi.examresults.net पर जाएं.
2. वेबसाइट पर आने के बाद ‘Foundation Programme Exam Result December – 2017 Session’ पर क्‍ल‍िक करें.
3. यहां अपना पूरा विवरण दें और सब्‍म‍िट कर दें. .
4. आपेक सामने आपका रिजल्‍ट होगा. उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट भी ले लें.

कैंडिडेट्स को पेपर-1, पेपर-2, पेपर-3 और पेपर-4 में कम से कम 40 फीसदी अंक लाना होगा. ध्‍यान रहे कि सभी पेपर के अंक मिलाकर एग्रीग्रेट 50 फीसदी होना चाहिए. तभी कैंडिडेट को पास माना जाएगा.

 
 
 
Back to top button