महिला आरक्षण पर राहुल बोले-सत्ता में आते ही कांग्रेस पास करेगी बिल

मंगलवार को महिला अधिकार सम्मेलन के जरिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि, “सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए बहुत बात करती है। मगर आज भी महिला आरक्षण बिल लंबित है।

जबकि कांग्रेस ने सरकार को ये साफ कर दिया है कि पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी करेगी, जिस दिन वो इसे पास कराने का फैसला कर लेंगे। लेकिन प्रधानमंत्री इस पर कुछ नहीं बोलते। वो कहते हैं ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’। हमें समझ नहीं आया कि बेटी किससे बचानी थी।”

केजरीवाल सरकार ने विधायक फंड को 4 से बढ़ाकर किया 10 करोड़

महिला अधिकार के मुद्दे पर राहुल गांधी भाजपा और आरएसएस पर भी बरसे। उन्होंने कहा कि, “भाजपा और आरएसएस की विचारधारा यै है कि केवल पुरुष ही देश को चलाएंगे। महिलाओं की जगह हमेशा पीछे ही रहेगी।”

 

Back to top button