पुतिन ने ट्रंप को दी FIFA वर्ल्डकप की फुटबॉल देते हुए कही ये बात…

फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच पहली द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस ऐतिहासिक मुलाकात के बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने साझा बयान जारी किया. इसी दौरान व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को फीफा वर्ल्डकप की फुटबॉल गिफ्ट की.पुतिन ने ट्रंप को दी FIFA वर्ल्डकप की फुटबॉल देते हुए कही ये बात...

पुतिन ने फुटबॉल देते हुए ट्रंप से कहा- ‘The ball is on your side’ ‘यानी गेंद अब आपके पाले में है’. पुतिन से फुटबॉल लेते ही ट्रंप मुस्कुराएं, फिर बॉल अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप की ओर उछाल दिया. बता दें कि 2022 का फीफा वर्ल्ड कप कतर में और 2026 का फुटबॉल वर्ल्ड कप अमेरिका में होना है.

ट्रंप-पुतिन ने साझा बयान में क्या कहा?

साझा बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘रूस-अमेरिका का सहयोग सैकड़ों-हजारों जानें बचा सकता है. सीरिया की समस्या जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका-रूस के बीच ये गंभीर मुद्दा था. आपसी सहयोग से हम इसे सुलझा सकते हैं.’

ट्रंप ने कहा, ‘मैंने ये भी साफ कर दिया है कि आईएसआईएस के खिलाफ हमारे सफल अभियान का श्रेय ईरान को नहीं लेने दिया जाएगा.’

ट्रंप ने कहा, ‘हमारे बीच व्यापार, सेना, मिसाइल, परमाणु हथियार, चीन जैसे कई मुद्दों पर बात हो चुकी है. मुझे लगता है कि हमारे पास बहुत अच्छी संभावनाएं हैं. सच कहूं तो हमारे बीच पिछले कुछ साल बहुत अच्छे नहीं गुजरे. मुझे लगता है कि इस बातचीत के जरिए दोनों देशों के बीच असाधारण रिश्ते बनेंगे.’

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उम्मीद जताई कि अच्छी बातचीत के बाद हम एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे.

रूस के राष्ट्रपति ने कहा, ‘ट्रंप के साथ बातचीत को बेहद सफल और फायदेमंद कह सकता हूं. शीत युद्ध अब अतीत की बात है. ट्रंप के साथ अच्छी बातचीत हुई. उन्हें और मुझे उम्मीद है कि हम अब एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे. इसके लिए मैं डोनाल्ड का शुक्रिया अदा करता हूं.’

पुतिन ने कहा, ‘अभी सारी बाधाएं दूर नहीं हुई हैं, चुनौतियां बाकी हैं. हमने पहला जरूरी कदम उठा लिया है. परमाणु शक्ति संपन्न बड़े राष्ट्र होने के नाते रूस और अमेरिका के ऊपर अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा को बनाए रखने की बड़ी जिम्मेदारी है.’

Back to top button