प्राइवेट कंपनी के लॉकर्स से 21 करोड़ और मिले, अब तक 85 करोड़ बरामद, मालिकों का सुराग नहीं

दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी के लॉकर्स से आज 21 करोड़ की रकम और मिली है. अब तक करीब 85 करोड़ रुपये, सोना बरामद हो चुका है. इनकम टैक्स विभाग को शक है कि ये दौलत एक अरब या उससे भी अधिक हो सकती है. फिलहाल तक आयकर विभाग को इस पैसे के असली मालिकों का पता नहीं चल पाया है.

प्राइवेट कंपनी के लॉकर्स से 21 करोड़ और मिले, अब तक 85 करोड़ बरामद, मालिकों का सुराग नहीं

दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में यू एंड आई कंपनी के प्राइवेट लॉकर्स में 61 करोड़ कैश और सोना मिला था जिसका रहस्य बरकरार है. बिटकॉइन सर्वे के दौरान इनकम टैक्स विभाग को लॉकरों का पता चला था. विभाग को कई लॉकरों के असली मालिकों का पता नहीं चल रहा है क्योंकि ग्राहकों का कोई रिकॉर्ड है ही नहीं.

मौलवी के पास ताबीज़ बनवाने गई महिला, मौलवी की बिगड़ी नियत और फिर.… देखे Video

आयकर विभाग ने लॉकरों के मालिकों को नोटिस दिया है कि आकर खोलें वरना सारे लॉकर खोल दिए जाएंगे. बिटकॉइन को लेकर हुए सर्वे के दौरान लॉकर के घालमेल का पता चला था. शक है कि लॉकर में काला धन रखा गया है. विभाग को शक है कि ये पैसा सिगरेट तंबाकू गुटखे का धंधा करने वालों और बिल्डरों का है.

Back to top button