प्रिंस हैरी ने शादी से पहले की ये अपील, गिफ्ट देने से बेहतर मुंबई में करें ये काम

प्रिंस हैरी और मेघन मार्कले ने अपनी शादी में आने वाले अतिथियों से परंपरागत तोहफों के स्थान पर मुंबई के मैना महिला फाउंडेशन सहित सात परोपकारी संस्थाओं को धनराशि दान करने का आग्रह किया है. मैना महिला फाउंडेशन मुंबई की झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं की मदद करता है. यह संगठन मुख्य रूप से मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (मेंसुरेशन) के क्षेत्र में काम करता है.

केंसिंग्टन पैलेस के ट्विटर अकाउंट पर साझा किए गए एक पोस्ट में कहा गया है, ‘प्रिंस हैरी और मेघन मार्कले सगाई के बाद से मिल रही हार्दिक शुभकामनाओं को लेकर बहुत आभारी हैं. शादी पर तोहफा देने की इच्छा रखने वालों को चैरिटी को दान देने पर विचार का आग्रह करते हैं.’

पाकिस्तान में सिख महिलाओ के लिए खुश खबरी, खोले जाएगे रोजगार प्रशिक्षण केंद्र

मार्कले ने साल 2017 में अपनी भारत यात्रा के दौरान मैना महिला फाउंडेशन की संस्थापक सुहानी जलोटा से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों ने मुंबई की गरीब महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के मुद्दे पर चर्चा की थी.

 
 
 
Back to top button