ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंड़े दिखाने वाले लोगो के खिलाफ पुलिस ने 30 पर दर्ज किया केस

मध्य प्रदेश में भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाने के आरोप में 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, शुक्रवार को जब सिंधिया भोपाल हवाई अड्डे पर जा रहा थे उस वक्त कमला पार्क इलाके में उनके काफिले को रोकने की कोशिश की गई। इसी दौरान उन्हें कुछ लोगों ने काले झंड़े दिखाए। इस घटना से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार देर रात भोपाल के श्यामला हिल्स थाने का घेराव किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने भी हमले की निंदा की है।

शुक्रवार रात शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस घटने से आश्चर्यचकित हूं। राज्य में पूरी तरह से कानून व्यवस्था समाप्त हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि अराजकता का माहौल है। ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई। उनकी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया और उन पर पत्थर बरसाए गए।

चौहान ने बताया कि बड़ी मुश्किल से ड्राइवर ने वहां से गाड़ी निकाली। गौरतलब है कि भजापा कार्यकर्ताओं ने ही शुक्रवार रात हमले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी

Back to top button