यूपी: पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जख़ीरा

यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाही करते हुए यहाँ के नक्सल प्रभावित जिले चंदौली में पुलिस ने जंगल में जमीन खोदकर लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद की है. यहाँ से जब्त की गई शराब की बोतलों की संख्या तकरीबन 17 हजार बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया  है. चंदौली के एसपी संतोष कुमार सिंह ने जानकारी दी कि बिहार में शराबबंदी लागू है.

यूपी की चंदौली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि नौगढ़ के जंगली इलाके में कुछ तस्करों ने जमीन के अंदर शराब की भारी खेप छुपा रखी है. सूचना मिलते ही पुलिस की पूरी टीम उस जगह जा पहुंची. खेत की खुदाई की गई तो जमीन के अंदर छुपाया गया शराब का खजाना बाहर आ गया. जिसे देखकर पुलिस भी दंग रह गई.

छेड़छाड़ की शिकायत पर किडनैप करने पहुंचा छात्र, दी एसिड अटैक की धमकी

पुलिस ने जानकारी दी कि नौगढ़ इलाके से बरामद शराब की इन बोतलों पर एमपी का लेबल लगा हुआ है. पुलिस दावा कर रही है कि डर की वजह से जमीन में छुपाई गई वरना यह शराब की खेप पड़ोसी राज्य बिहार भेजी जा रही थी. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी लागू हुए दो साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. परन्तु बिहार में शराब की तस्कारी बंद नहीं हो पाई. 

Back to top button