आज PM मोदी हल्द्वानी में 17600 करोड़ की 23 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद सभा को करेंगे संबोधित

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तराखंड आ रहे हैं। वह हल्द्वानी में 17600 करोड़ की 23 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के बाद सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे से राज्यवासियों को उम्मीद जगी है कि पिछले विधानसभा चुनाव की भांति इस बार भी वह देवभूमि को कोई बड़ी सौगात दे सकते हैं। इसके साथ ही वह हल्द्वानी रैली के माध्यम से कुमाऊं मंडल को साधने का प्रयास भी करेंगे।

उत्तराखंड से विशेष लगाव रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले दिसंबर 2016 में चारधाम को जोडऩे वाली आल वेदर रोड परियोजना की सौगात दी थी। लगभग 1200 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के अंतर्गत कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं, जबकि शेष में कार्य चल रहा है। इस परियोजना का धार्मिक महत्व होने के साथ ही राष्ट्रीय और सामरिक महत्व भी है। इसके पूर्ण होने पर यह राज्य में तीर्थाटन, पर्यटन को बढ़ावा देने में तो मील का पत्थर साबित होगी ही, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होने से पलायन की समस्या पर भी अंकुश लगेगा।

इस बार स्थिति पिछले विधानसभा चुनाव जैसी है। हालांकि, प्रधानमंत्री इसी माह चार तारीख को देहरादून में विजय संकल्प रैली के दौरान 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर चुके हैं। अब प्रधानमंत्री गुरुवार को हल्द्वानी में भी देहरादून की तरह विजय संकल्प रैली को संबोधित करने आ रहे हैं।

माना जा रहा कि हल्द्वानी रैली से प्रधानमंत्री राज्य के लिए आल वेदर रोड की तरह केंद्र पोषित किसी बड़ी परियोजना की घोषणा भी कर सकते हैं। इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। साथ ही वह विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर यह संदेश देने का प्रयास भी करेंगे कि डबल इंजन जो कहता है, उसे धरातल पर भी उतारता है।

प्रधानमंत्री इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण

  • नगीना-काशीपुर राजमार्ग, लागत 2536 करोड़
  • च्यूरानी-एंचोली (आल वेदर रोड), लागत 284 करोड़
  • बिलखेत-चम्पावत (आल वेदर रोड), लागत 267 करोड़
  • तिलोन-च्यूरानी (आल वेदर रोड), लागत 233 करोड़
  • सुरिंगगाड जल विद्युत परियोजना (पांच मेगावाट), लागत 50 करोड़
  • नमामि गंगे परियोजना के तहत नैनीताल में सीवरेज कार्य, लागत 50 करोड़

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

  • लखवाड़ बहुद्देश्यीय जल विद्युत परियोजना, लागत 5747 करोड़
  • मुरादाबाद-काशीपुर (फोर लेन) मार्ग, लागत 4002 करोड़
  • जल जीवन मिशन में सभी जिलों में 77 पेयजल योजनाएं, लागत 1250 करोड़
  • राज्य में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) की 133 सड़कें, लागत 622 करोड़
  • ऊधमसिंह नगर में एम्स का सेटेलाइट सेंटर, लागत 500 करोड़
  • पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज, लागत 455 करोड़
  • पीएमजीएसवाई के अंतर्गत राज्य में 151 पुलों का निर्माण, लागत 450 करोड़
  • हरिद्वार व नैनीताल में पेयजल योजनाएं, लागत 205 करोड़
  • ऊधमसिंह नगर जिले में नमामि गंगे के तहत नदी पुनर्जीवीकरण, लागत 199 करोड़
  • भारत-नेपाल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109-डी में सड़क निर्माण, लागत 177 करोड़
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में काशीपुर व सितारगंज में 2424 आवास निर्माण, लागत 171 करोड़
  • काशीपुर में एरोमा पार्क की स्थापना, लागत 100 करोड़
  • नैनीताल में सीवरेज सिस्टम का उच्चीकरण, लागत 78 करोड़
  • सितारगंज में प्लास्टिक इंडस्ट्रियल पार्क, लागत 68 करोड़
  • मदकोटा-हल्द्वानी मार्ग, लागत 58 करोड़
  • किच्छा-पंतनगर मार्ग, लागत 54 करोड़
  • खटीमा बाईपास (फोर लेन), 53 करोड़
Back to top button