पीएम मोदी ने छात्रा के इस सवाल का दिया ये जवाब, जानें क्या था? सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्कूली बच्चों से परीक्षा को लेकर बात की। इस दौरान खरगोन के आदित्य विद्या विहार स्कूल की 12वीं की छात्रा युक्ती भट्ट ने उनसे प्रतिस्पर्धा को लेकर सवाल किया। प्रधानमंत्री ने इसका जवाब देते हुए कहा कि खुद को समझो, खुद के लिए काम करो प्रतिस्पर्धा में मत जाओ, लोग आपको मोरल मानने लगेंगे। हमें खुद के साथ ही स्पर्धा करना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा खुद को ना जानना कई बार इस समस्या का कारण होता है। दूसरी बात जब आप प्रतिस्पर्धा में उतरते हैं तो तनाव का सामना करना पड़ता है। उसे देखकर आप अपनी तैयारी करते हैं, इसकी बजाय आप खुद को देखकर अपनी तैयारी करो। अपनी ताकत पहचानों की आपकी क्षमता तय करो।

जम्मू कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़ के दौरान भड़की हिंसा, भागने में कामयाब हुए आतंकी

दूसरों की होड़ में ना रहें बल्कि खुद से प्रतियोगिता करें। खुद को पहले से बेहतर करने की कोशिश करें। जब आप अपने पहले प्रदर्शन से बेहतर करने लगेंगे तो खुद के अंदर ऐसी उर्जा पैदा होगी जो आपको और आगे ले जाएगी। पीएम ने यूक्रेन के खिलाड़ी का जिक्र करते हुए कहा कि उसने 36 बार अपने रिकॉर्ड तोड़े, अगर वो दूसरों से प्रतियोगिता करता तो पीछे रह जाता।

Back to top button