pm मोदी का बड़ा एलान, 18 वर्ष की आयु के लोग मतदाता के लिए अभी कराए पंंजीकरण….

नयी दिल्ली,(भाषा): राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 वर्ष की आयु पूरा करने वालोंं से आज बतौर मतदाता अपना पंंजीकरण कराने तथा मताधिकार का उपयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि ”चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होता है।”

स्मार्टफोन और प्रेशरकुकर वाले ही बना देंगें सरकार: अख‌िलेशpm मोदी का बड़ा एलान, 18 वर्ष की आयु के लोग मतदाता के लिए अभी कराए पंंजीकरण....

उन्होंंने ट्वीट किया, ”आप सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शुभकामनाएं। हम चुनाव आयोग को शुभेक्षा देते हैं और हमारे लोकतंंत्र मे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को सलाम करते हैं।” उन्होंने कहा, ”चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होते हैं। वह लोगोंं की इच्छाएं जाहिर करते हैं, जो लोकतंंत्र में सर्वोपरि है।” देश केे पांंच राज्यों मेंं होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण टिप्पणी मेंं मोदी ने कहा, ”मैं सभी पात्र मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करेंं और अपने युवा मित्रोंं से अनुरोध करता हूं कि वे 18 वर्ष की आयु पूरी करते ही मतदाता के रूप मेंं पंजीकरण करवाएंं।”

Back to top button